Sunday, May 11, 2025
Hometrendingक्राईम: बैंक व डाकघर में हुई लूट का पर्दाफाश, बता रहे है...

क्राईम: बैंक व डाकघर में हुई लूट का पर्दाफाश, बता रहे है रेंज के आईजी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.comराजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और लालगढ़ क्षेत्र में डाकघर में लूटपाट करने वालों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

Attachments area

Preview YouTube video Bikaner : बैंक और डाकघर में लूट का पर्दाफाश, आईजी ने बताया…

Preview YouTube video Bikaner : RMGB बैंक और डाकघर में लूट का पर्दाफाश

सदर थाना परिसर में आज हुए संवाददाता सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पांच जनवरी को बैंक में जो लूट हुई थी उसके एक आरोपी मुक्ता प्रसाद निवासी धीरज उर्फ धर्मप्रीत सिंह मजबी सिक्ख को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की अवैध पिस्टल मय मैगजीन व आठ जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए है। लूटी गई राशि के संबंध में पूछताछ चल रही है। दूसरे अभियुक्त को चिन्हित किया गया है।

डाकघर लूट के आरोपी…

आईजी ने बताया कि बीते साल 19 सितंबर के रेलवे कॉलोनी लालगढ़ स्थित डाकघर में दो हथियरबंद लोगों ने पिस्तोल की नोक पर डाकघर कर्मचारी को बंधक बनाकर तील लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था, इसमें शामिल अभियुक्त सर्वोदय बस्ती निवासी धीरज मेघवााल पुत्र नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

कई मामले है…

धीरज उर्फ धर्मप्रीत सिंह पर कई आपराधिक मामले नया शहर थाने में दर्ज है।

डेढ़ माह में 11..

आईजी के अनुसार पुलिस ने जिले में बीते डेढ़ माह में 11 वारदातों का खुलासा किया गया है। इसमें लूट, चोरी, अवैध हथियार सहित घटनाएं शामिल है।

इस टीम ने किया कार्य…

वारदातों में शामिल अभियुक्तों को पकडऩे के लिए आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने विशेष टीमें गठित की गई थी। इसमें एक टीम ने जेल में बंद व हाल में ही जमनत पर छूटे अपरधियों के संबंधत में सूचन एकत्रित करने व उन पर नजर रखी, इसमें बीछवाल थाना अधीकारी मनोज कुमार शर्मा, कानिस्टेबिल अमृतलाल, पुष्पेन्द्रसिंह शामिल थे। इसके अलाव दूसरी टीम ने संदिग्धों की धरपकड़ की, इसमें मुक्ता प्रसाद चौक के प्रभारी सुरेन्द्र बारुपाल के नेतृत्व में महावीर प्रसाद, वासुदेव, रामकरण, ओमप्रकाश आदि शामिल थे, तीसरी टीम में नयाशहर थाना प्रभारी गोवन्दिसिंह चारण के नेतृत्व में अब्दुल सतार, गजेन्द्र योगेन्द्र धवल ने सीसी टीवी कैमरों की चैकिंग की।

इसी तरह चौथी टीम में रामकरण, लखवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र व वासुदेव आदि शामिल रहे, पांचवीं टीम में डीएसटी महेन्द्र मीणा के नेतृत्व में ओमप्रकाश, रामचंद्र, विनोद, मुखराम, रामनिवास आदि शामिल रहे। छठी टीम ने डोर टू डोर सर्वे व तकनीकी कार्य किया। इसमें हैड कांनिस्टेबल दीपक के नेतृत्व में अमित कुमार, अनिल कुमार, दलिपसिंह, रविन्द्र आदि ने कार्य किया।

अन्वेषण में रहे सक्रिय...

आईजी के निर्देश के बाद घटनाओं में लिप्त आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन व आईपीएस शैलेन्द्र इन्दोलिया के नेतृत्व में वृत्ताअधिकारी सुभाष शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण की गंभीरता के जाना।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular