







भरतपुर Abhayindia.com भरतपुर पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे तीन जिलों के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मल्हाका मोड पहाड़ी से आरोपी इराहुल पुत्र आसू लम्बरदार (28) को एक 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी कुख्यात डकैत् व लुटेरा है। इसके खिलाफ भतरपुर में थाना चिकसाना में लूट का मुकदमा, थाना किशनगढ़ वास जिला अलवर में डकैती का मुकदमा व थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा में डकैती का मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा इसके खिलाफ अलवर,भरतपुर,दौसा,भिवाड़ी आदि थानों में भी प्रकरण दर्ज हो सकते है आरोपी ने अपने साथियों के साथ हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने इस पर ३ हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
यह टीम रही सक्रिय…
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक डीग बुगलाल मीना के निर्देशन व कामा सीओ प्रदीप यादव, सुनील कुमार गुप्ता के सुपनविजन में कार्रवाई की गई थी। इसमें मधुआराम,जगदीश,शहजोर,सुनील कुमार गुप्ता,गोपाल सिंह, मधुआराम जगदीश प्रसाद, वीरेन्द्र, बबलू,मुरारी हरिओम आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत…
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने उक्त कार्यवाही के लिए पुलिस टीम की हौंसला अफजाई करते हुए नकद पुरूस्कार व प्रंशसा पत्र देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने 2000 रुपए का पुरस्कार बीते साल सितंबर माह में घोषित किया था।



