








बीकानेर Abhayindia.com दियातरा में स्थित एक गोदाम से चने चोरी के दो आरोपियों को कोलायत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्कासर निवासी अर्जुनराम जाट ने दो मई को पुलिस थाने में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दियातरा में उनके मकान में बने गोदाम का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति 100 कट्टे चने चोरी कर ले गए।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आनंद सिंह को सौंपी थी। पुलिस ने मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार, वृत्ताअधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, कोलायत थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में अनुंसधान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने मौके का मुआयना किया, संदिग्धों की कॉल डिटेल निकाली। उसके आधार पर मिले तथ्यों व मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी छगनलाल, प्रहलादराम को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी के चने बरामद किए।





