








बीकानेरAbhayindia.com नापासर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक गाड़ी जब्त की गई है। इसमें ३७ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरी थी।
हलांकि इसमें लिप्त आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को वृत्ताधिकारी पवन भदौरिया के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने नोरंगदेसर की रोही से एक बोलेरो गाड़ी पकड़ी जिसमें अंग्रेजी शराब की 37 पेटी थी, जिसमें विभिन्न किस्म की शराब थी।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, गाड़ी पटलने के बाद आरोपी फरार हो गया।





