आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल में भारत–न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होगा, लेकिन इस मैच पर संकट के बादल अभी से मंडराने लगे है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते भारत–न्यूजीलैंड के बीच जिस तरह लीग मैच रद्द हो गया था, उसी तरह सेमीफाइनल भी रद्द हो सकता है।
मौसम एजेंसी एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार, मंगलवार को मैनचेस्टर में बारिश की आशंका 60 प्रतिशत बनी हुई है। इस दिन बारिश के कारण से मैच नहीं होता है तो दोनों टीमें 10 जुलाई को मैच खेलेंगी। बुधवार को भी यहां बारिश की आशंका 65 प्रतिशत बनी हुई है। यदि, बारिश की वजह से दोनों दिन मैच नहीं होता है और बिना टॉस किए ही रद्द होता है तो ज्यादा पॉइंट्स होने की वजह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।
एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार, मैनचेस्टर में अगले दो दिन बारिश की आशंका है। वहां 9 और 10 जुलाई को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही, रुक–रुककर हल्की बारिश भी हो सकती है। इंग्लैंड–वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होता है। मंगलवार को वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने 40 प्रतिशत आशंका है। इसी तरह से बुधवार को भी सुबह 10 बजे बारिश के 47 प्रतिशत आसार हैं। यानी, टॉस में देरी हो सकती है।
पुलिस महकमे में काम के प्रति लापरवाही बरतने वालों को अब सुधरना होगा : डीआईजी