








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा करते छह सटोरियों को दबोचा गया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने दो लेपटॉप, मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त किए हैं। सटोरिये ऑनलाइन खाईवाली कर मैच के भाव देकर रुपयों के दांव लगा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, श्रीडूंगरगढ निवासी कमल किशोर पुत्र चांदरतन माहेश्वरी, मधुसूदन डागा पुत्र ओमप्रकाश, किशनगोपाल पुत्र चांदरतन माहेश्वरी, क्यामुदीन पुत्र मुस्ताद, सत्यनारायण पुत्र कन्हैयालाल मूंदडा, पवन दरख को दबोचा गया है। सेरूणा थानाप्रभारी रामचंद्र के जरिये पेश फर्द के आधार पर सटोरियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी व 66 बी आईटी एक्ट व 13 आरपीजीओ के तहत कार्यवाही की जा रही है।





