बीकानेरAbhayindia.com माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रयोगशाला सहायक ग्रेड थर्ड भर्ती 2018 के 1084 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आठ अगस्त को काउंसलिंग होगी। (टीएसपी क्षेत्र में 140 और नॉन टीएसपी में 944) को नियुक्ति देने के लिए जिलेवार काउंसलिंग आयोजित कर उनको पदस्थापन किया जाएगा।
संस्था प्रधानों का होगा सम्मान
आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत चयनित विद्यालयों के संस्था प्रधानों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने एवं अच्छा कार्य करने वाले संस्था प्रधानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का चयन किया जाता है।
मांगे आवेदन
चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन संस्था प्रधानों को पांच सितंबर को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगे हैं, संस्था अपना अपना आवेदन संबंधित उपखंड अधिकारी की अनुशंसा के बाद संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 13 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकेंगे।