बीकानेर Abhayindia.com मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी करने तथा पदस्थापन में ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से शत प्रतिशत पदों को प्रदर्शित करने की मांग को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना आज 20वें दिन भी शिक्षा निदेशालय बीकानेर के समक्ष जारी रहा।
धरने के समर्थन में जितेन्द्र गहलोत प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र महासंघ, विष्णुदत पुरोहित, सुनील कुमार सिडाणा, प्रवीण गहलोत, गिरजाशंकर आचार्य, कमलनयन सिंह, मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।
प्रदेश अध्यक्ष आचार्य ने बताया कि 25 नवंबर तक मांगे मानकर संघ को सूचित नहीं करने की स्थिति में आन्दोलन का आगामी चरण दिनांक 28.11.2024 (गुरूवार) को सुबह 11.00 बजे से शासन सचिवालय जयपुर से मुख्यमंत्री आवास एवं राज्यपाल के आवास तक पैदल मार्च किया जायेगा। तब तक निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
आचार्य ने यह भी बताया कि उपमहापौर राजेन्द्र पंवार के साथ-साथ बीकानेर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र भेजकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही 25 नवंबर पूर्व करने का अनुरोध किया है। इसकी प्रति संघ को भी दी गई है। इसमें ज्योति देवी, अब्दुल वहीद, मजिदन, जितेन्द्र सिंह भाटी, मुजाहिद (हुसैन कुरैशी), चेतना चौधरी, विजय सिंह राठौड़, लक्ष्मी देवी स्वामी, परमेश्वरी देवी आचार्य, सुशील कुमार गैधर, मुकेश पंवार, मांगीलाल बिश्नोई आदि शामिल है।