बीकानेर abhayindia.com कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में आज कोरोना के २० मरीज रिपोर्ट हुए है।
सीएमएचओ सुकुमार के अनुसार यह मरीज गंगाशहर, गोगागेट, सुदर्शना नगर, नापासर, बीछवाल, बीके स्कूल के समीप, रामपुरा बस्ती, निखिल नगर, भुट्टा चौराह, गोपेश्वर बस्ती आदि क्षेत्रों से आए है।
