







बीकानेर Abhayindia.com कोचर फ्रेण्ड्स क्लब के तत्वावधान में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बीकानेर के डॉ. संजय कोचर को ‘कोरोन योद्धा’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ.कोचर ने कोरोना काल में बीकानेर में उत्कृष्ट सेवाएं दी थी। उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समस्त कोचर परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने डॉ.संजय कोचर की कार्य कुशलता,सेवा निष्ठा की सराहना की। कलक्टर ने कहा कि चिकित्सकों की वजह से ही कोरोना पर काबू पाया जा सका।
राजूवास के कुलपति डॉ.विष्णु शर्मा ने कहा कि सही मायने में ऐसे चिकित्सक सम्मान के लायक है, जिन्होंने अपने परिवार से दूर रहकर 24 घंटे मरीजों की सेवा की है। एमजीएसयू के पूर्व कुलपति कांति कुमार कोचर ने आभार जताया। कार्यक्रम में जयचन्द लाल डागा, शुशील बैद, विजय कुमार कोचर, चन्द्र कुमार कोचर, डॉ.धनपत कोचर, डॉ.अजीज कोचर, ऋषभ सेठिया का गणमान्य लोगों शॉल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
सुरेन्द्र कोचर के अनुसार कोचर फ्रेण्ड्स के सदस्यों ने संजय कोचर का शॉल ओढ़ाकर अभिनंद किया। कल्ब के सुमित कोचर एवं कुनाल कोचर का कोरोना योद्वा के रूप में सम्मान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किय गया। सिटी कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत का अभिनंदन किया गया।



