





नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के रूप में फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में दुनिया के 195 देश आ चुके हैं। दहशत का पर्याय बने इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 21 हजार 200 लोगों की जान चली गई है, जबकि करीब 4 लाख 68 हजार 905 लोग इससे संक्रमित हैं। अच्छी खबर यह है कि 1 लाख 14 हजार 218 मरीज ठीक भी हुए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना के खौफ से दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है। इसमें भारत के 1.3 अरब, इटली के करीब 6 करोड़ लोग अपने घरों में नजरबंद हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाईलाइट…
-न्यूजीलैंड में बुधवार आधी रात से आपातकाल लगा दिया गया है।
-भारत के 25 राज्यों तक पहुंच चुके कोरोना वायरस से 16 दिन में 16 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 650 पार कर गया। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 65 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई में 65 साल की महिला की मौत हुई।
-कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में नजर आ रहा है, जहां बुधवार को 223 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सीएनएन के अनुसार, अमेरिका में मंगलवार को 164 लोगों की जान गई थी, यहां 66 हजार 48 लोग संक्रमित हैं।
-इटली में एक दिन में कोरोना से 683 लोगों की मौत हुई है। यहां मौतों का आंकड़ा 7 हजार 503 हो चुका है, जबकि संक्रमण का आंकड़ा 74 हजार 386 हो गया है। इटली में 9 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन 3 अप्रैल को खत्म होने वाला है।
-स्पेन में बीते चौबीस घंटों के दौरान 656 लोगों की मौत हो गई, यहां अब तक 3,647 मौतें दर्ज की जा चुकी है। स्पेन में मौतों का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा हो गया है। चीन में अब तक 3 हजार 287 लोगों की मौत हुई है।
-मिस्र की राजधानी काहिरा को बुधवार शाम शटडाउन कर दिया गया, यहां संक्रमण के अब तक 456 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 21 लोगों की मौत हुई है।
– पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 हजार तक पहुंच गई है, जबकि 7 जनों मौत हो गई है। देश में कई जगहों पर लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सबसे ज्यादा 413 मामले सिंध से आए हैं। कोरोना वायरस को लेकर बदइंतजामी के कारण अब इमरान खान सरकार कोर्ट के निशाने पर आ गई है।
-हॉंगकॉंग में बुधवार को 24 नए मामले
राजस्थान में कोरोना के छह और नए मामले आए, देखें जिलेवार रिपोर्ट…
Corona Alert : बीकानेर में Lockdown के दौरान मदद के लिए यहाँ करें फोन…





