







बीकानेरAbhayindia.com भीनासर नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल प्रांगण में अर्हम एज्युकेशन सोसायटी की एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस दौरान 15 फरवरी बीकानेर के 31 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का निर्णय किया गया। अलग-अलग क्षेत्रों के ऐसे कर्मवीर जिन्होंने कोरोना काल में सक्रियता दिखाई थी, उनका सम्मान किया जाएगा।
संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि इसमें पांच प्रशासनिक अधिकारी, पांच शिक्षाविदों, पांच समाजसेवकों, सात पत्रकारों, मेयर, वार्ड पार्षद एवं तीन स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम 15 फरवरी को सुबह 11 बजे विद्यालय प्रांगण में स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के शिष्य विमर्शानन्द महाराज के सान्निध्य में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। सचिव के अनुसार कोरोना काल में स्कूल ने विद्यार्थियों की फीस में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की थी। समाज के हर तबके का हर स्तर पर विद्यालय ध्यान रखता है।



