Thursday, January 16, 2025
HometrendingCorona warriors In Bikaner : पीबीएम अस्‍पताल में Corona से ऐसे लोहा...

Corona warriors In Bikaner : पीबीएम अस्‍पताल में Corona से ऐसे लोहा ले रहे हैं ये हीरो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ रहे केस से जहां हर शहरवासी चिंतित नजर आ रहा है, वहीं इस महामारी से लोहा लेते हुए कई हीरो ऐसे भी हैं जो शहरवासियों को चिंतामुक्‍त करने के लिए खुद अपनी जान भी लड़ा रहे हैं। ऐसे ही हीरो हैं पीबीएम अस्‍पताल के लैब टेक्निशियन।

अस्‍पताल परिसर में स्थित माहेश्‍वरी धर्मशाला में तैनात लैब टेक्निशियन के पास कोरोना संदिग्‍धों के सैंपल लेने से लेकर टेस्‍ट लगाने तक का काम हैं। सब जानते हैं इस भयावह दौर में कोई भी शख्‍स कोरोना संदिग्‍धों के पास भी फटकने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाता है, ऐसे मुश्किल समय में ये लैब टेक्निशियन कोराना संदिग्‍धों के पास रहते हुए न केवल जांच संबंधी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर रहे हैं, बल्कि उनका हौसला अफजाई भी कर रहे हैं। “अभय इंडिया” परिवार ऐसे जांबाज लैब टेक्निशियंस सुनील कुमार वर्मा, संजय दिवेदी, मोहम्‍मद शरीफ, इंसाफ अली सहित अन्‍य को सैल्‍यूट करता हैं।

आपको बता दें कि मरीजों के इलाज में सबसे अहम रोल हमेशा चिकित्‍सकों का ही माना जाता है, लेकिन उनके काम की शुरू लैब टेक्निशियन की सेवाओं के बाद ही होती है। इन टेक्निशियंस के हौसले की दाद न केवल एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एस. एस. राठौड़, अधीक्षक डॉ. पी.के. बैरवाल, बल्कि सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीना, डॉ. नीलम प्रताप सिंह, डॉ. संजय कोचर सहित अन्‍य चिकित्‍सक भी दे रहे हैं।

आपको यह भी बता दें कि कोरोना संदिग्‍धों की पहचान करने के अलावा उन्‍हें अस्‍पताल लाकर उनका इलाज करने में सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीना और उनकी टीम की सेवाएं भी उल्‍लेखनीय रही हैं। तीन दिन पहले बीकानेर के लोहारों के क्षेत्र से लाए गए संदिग्‍धों के मामले में सीएमएचओ डॉ. मीना के प्रयास काबिले तारीफ रहे। जानकारी के अनुसार, सीएमएचओ सहित टेक्निशियन व अन्‍य सटाफ 24 घंटों में से करीब 16 से 18 घंटें कोरोना को हराने के लिए जुटे हैं। निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार काम करने के अलावा ये मीडियाकर्मियों को भी समय-समय पर अपडेट दे रहे हैं। इनके मोबाइल पर दिनभर घंटियां घनघनाती हैं, इसके बावजूद ये सहज भाव से सारी परिस्थितियों से मुकाबला कर रहे हैं।

“अभय इंडिया” अपने पाठकों को विश्‍वास दिलाता है कि ऐसे कोरोना योद्धाओं के बारे में आपको रूबरू कराने के अलावा इस जंग में लापरवाही बरतने वाले सरकारी कारिंदों को बेनकाब भी करेगा और वो भी तमाम सबूतों के साथ।

-सुरेश बोड़ा, संपादक, अभय इंडिया

CoronaVirus Case In Bikaner : बीकानेर में कोरोना वायरस पॉजीटिव का आंकड़ा 10 तक पहुंचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular