








खेल डेस्क. कोरोना वायरस (coronavirus) के खौफ के चलते एक और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट पर संकट आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan cricket Board) ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan super league) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया। पीसीबी (PCB) ने ये फैसला लीग के बाकी बचे दो अहम मैचों से पहले लिया है। इधर, भारत में IPL-2020 स्थगित के बाद अब सभी टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप भी रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी भी अपने-अपने घर लौट रहे हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मुकाबला ही शेष था। कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड ने PSL के पांचवें सीजन को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। सेमीफाइनल मुकाबले तो मंगलवार को ही खेले जाने थे और फाइनल मैच 18 मार्च बुधवार को होना था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा- ‘जरूरी घोषणाः पीएसएल स्थगित कर दिया गया है, बाकी जानकारी हम आगे देंगे।’
राजस्थान में रिफाइनरी : 35 हजार के लिए खुलेगा रोजगार का रास्ता…





