








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस पॉजीटिव (Corona Update In Rajasthan) के 69 केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 23, नागौर में 20, अजमेर में 11, जयपुर में 6, कोटा में 3, धौलपुर में 2 और झालावाड़, भरतपुर और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। इसके साथ ही यहां कोरोना पॉजीटिव के अब तक 2 हजार 152 मरीज सामने आ चुके हैं, 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
इधर, राजसमंद और चित्तौड़ में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिले दो दिन के भीतर रेड जोन में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने लॉकडाउन में दी गई ढील वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राजस्थान के 33 में से 28 जिलों में कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है।
जिलेवार पॉजीटिव केस…
जयपुर में 800 (2 इटली के नागरिक)
जोधपुर में 396 (इसमें 47 ईरान से आए)
कोटा में 152
टोंक में 115
अजमेर में 123
नागौर में 113
भरतपुर में 110
बांसवाड़ा में 61
जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए)
झुंझुनूं में 42
बीकानेर में 37
भीलवाड़ा में 33
झालावाड़ में 30
दौसा में 21
चूरू में 14
हनुमानगढ़ में 11
सवाईमाधोपुर में 8
अलवर में 7
डूंगरपुर में 6
सीकर-धौलपुर में 5-5
उदयपुर में 4
करौली में 3
पाली-बाड़मेर-प्रतापगढ़ में 2-2
चित्तौड़गढ़-राजसमंद में 1-1
यहां राहत की खबर, इतने ठीक भी हुए…
जयपुर में 54 (2 इटली के नागरिक)
जोधपुर 41
बीकानेर में 32
भीलवाड़ा में 24
जैसलमेर में 23
बाड़मेर 21
झुंझुनूं 17
चूरू 9
डूंगरपुर 5
हनुमानगढ़-पाली-प्रतापगढ़ में 2-2
अलवर-करौली-सीकर-टोंक में 1-1 मरीज डिस्चार्ज।





