WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections_cache' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections_cache WHERE ( object_id = 68533 and object_type = 'post' ) OR BINARY from_url = 'corona-relief-in-bikaner-on-tuesday' ORDER BY object_id DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' AND ( sources like '%a:2:{s:7:\"pattern\";s:35:\"corona-relief-in-bikaner-on-tuesday\";s:10:\"comparison\";s:5:\"exact\";}%' or sources like '%corona%' or sources like '%relief%' or sources like '%in%' or sources like '%bikaner%' or sources like '%on%' or sources like '%tuesday%' ) ORDER BY updated DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' ORDER BY updated DESC

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार को रही राहत Abhay India
Thursday, May 2, 2024
Hometrendingकोरोना : बीकानेर में मंगलवार को रही राहत

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार को रही राहत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना को लेकर मंगलवार को राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार कुल 474 सेम्पल लिए गए। इसमें रिपोर्ट शून्य रही। लेकिन वर्तमान में 5 एक्टिव केस है। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है।

24 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 474
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००

कोरोना : अब वॉट्सएप से करें टीकाकरण का स्लॉट बुक…

नई दिल्ली Abhayindia.com महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी। कोरोना को हराने के लिए देशभर में तमाम ऐप्स से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब वॉट्सएप के जरिए भी कोविड टीकाकरण के लिए स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है। अब आपको वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। देश के तमाम वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी की ये पहल फायदेमंद साबित होगी। इस बात की जानकारी वॉट्सऐप के हेड विल कैथकार्ट ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

व्हाटसऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया…

सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा गया है कि अब आप व्हाट्सएप पर अपना टीकाकरण स्लॉट बुक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईग व इंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें। ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।

-इन स्टेप्स को करें फॉलो…

-सबसे पहले के 919013151515 इस लिंक पर क्लिक करें। यह लिंक आपको कोरोना हेल्पडेस्क पर लेकर जाएगा।

इसके बाद के ऑप्शन पर क्लिक करें। बुक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा। व्हाट्सएप चैट में अपनी पसंदीदा तिथि और स्थान, आधार पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें। स्लॉट प्राप्त करें और अपनी नियुक्ति के दिन टीकाकरण केंद्र पर जाए।

ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट_

हेड विल कैथकार्ट ने बताया कि अगर आपने वैक्सीनेशन करा लिया है, वो लोग अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक इन महीने 3 मिलियन से ज्यादा लोग इस हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर चुके हैं।

संपर्क नंबर सेव करें. +91 9013151515
-व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप करें और भेजें।ओटीपी दर्ज करें। प्रमाणपत्र डाउनलोड करें। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में टीके की 63 लाख 85 हजार 298 डोज लगी है। अब तक देशभर में कुल 58.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। वहीं अब तक कुल 50.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

बीकानेर : नेत्र चिकित्सालय में बुधवार से नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के नेत्र चिकित्सालय में 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जायेगा। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य मृत्युपरांत किए जाने वाले नेत्रदान से लोगों के जीवन में रोशनी की किरण लाना है। नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.कल्पना जैन ने बताया कि पखवाड़े के दौरान नेत्र विभाग के रेजीडेंट्स चिकित्सकों व मेडिकल विद्यार्थियों की ओर से पोस्टर विमोचन व लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान अधिकाधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने व प्रत्यारोपण के इच्छुक मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा।

बीकानेर : कॉलेज शिक्षा में होगा राज्य स्तरीय डिजीटल क्विजथॉन का आयोजन…

बीकानेर Abhayindia.com कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से डिजीटल क्विजथॉन का आयोजन करवाया जाएगा। डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने एवं देश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए इस क्विजथॉन आयोजित किया जा रहा है।

इससे युवा शक्ति का विकास के लिये सदुपयोग हो सकेगा। डॉ. सिंह ने बताया कि एक से सात सितम्बर की अवधि में होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन अशोक गहलोत कर चुके हैं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन में राजस्थान के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं इन्जीनियरिंग कॉलेजों में नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं 31 अगस्त को अधिकतम आयु 23 वर्ष को आधार माना जावेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस डिजीटल क्विजथॉन में तीन प्रतियोगिताएं 1 सितम्बर को सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर विषय पर, 3 सितम्बर को स्थानीय शासन मेें सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर एवं 6 सितम्बर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।

डॉ. सिंह ने बताया कि क्विजथॉन में भाग लेने के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना विभाग की अधिकृत वेबसाईट पर पंजीयन करवाना आवश्यक है एवं इसकी सूचना कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर भी उपलब्ध हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग अनिवार्य रखा गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई है। पंजीयन पूर्णतया निशुल्क रखा गया है।

इस डिजीटल क्विजथॉन की तीनों प्रतियोगिताओं में से श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टैब दिया जाएगा तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में मोबाईल फोन अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को विधायसक सिद्धि कुमारी के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर रोष जतया। भाजपा जिला पदाधिकारियों,पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया।

विधायक ने रोष जताते हुए कहा कि बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की सड़कों की घोषणा की गई थी जिसमे बीकानेर पूर्व में 17 सड़कों का प्रस्ताव बनाया था, ेलेकिन अधिकारियों ने सिर्फ 4 सड़कें ही स्वीकृत की,13 सड़कों को निरस्त गया था, इसको लेकर पिछले दिनों प्रभारी मंत्री के समक्ष भी रोष जाहिर किया गया था, तब मंत्री अधिकारियों को निर्देश दिए थे, विधायक ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी काम नहीं हो रहे है। अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं।

आज अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर से वार्ता के दौरान मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात कर सभी सड़कों पर सहमति जताई और जल्दी काम शुरू करने का विश्वास दिलाया, विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर शहर की जनता का विश्वास उनके साथ है।

घेराव में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, जिला मंत्री कौशल शर्मा, अरुण जैन, प्रोमिला गौतम, श्यामसुंदर चौधरी, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,विनोद करोल, पार्षद श्याम सिंह हांडला, मांगीलाल विश्नोई, सुमन छाजेड़, विनोद धवल, पुनीत शर्मा,

बजरंग सोखल, जमनलाल गजरा, भंवर साहू, अनूप गहलोत,संजय गुप्ता, रतन सिंह भादला, हिमांशू शर्मा, नखत सिंह राठौड़, स्वरूप सिंह राठौड़, दीपक गहलोत, शिखर डागा, कमल गहलोत, जतिन सहल, विमल पारीक, पवन चांडक,पवन शर्मा, पूर्वा चांडक, सरिता नाहटा, प्रीति चांडक, ज्योति विजय, राजकुमारी मारू, मंजुलता रावत, संगीता शेखावत, भारती अरोड़ा, शशि नैयर, उपासना जैन उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular