Sunday, May 18, 2025
Hometrendingनोखा के तीन क्षेत्रों में मिले चार कोरोना पॉजीटिव, बाहर से आए...

नोखा के तीन क्षेत्रों में मिले चार कोरोना पॉजीटिव, बाहर से आए थे सभी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नोखा/बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस का संक्रमण अब बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी पैर पसारने लगा है। आज दोपहर में आए 7 पॉजीटिव केस में से 4 केस नोखा के हैं। ये 4 चार नोखा के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में मिले हैं। इससे इलाके में एकबारगी हडकंप सा मच गया है।

डीसीएमओ डॉ. श्‍याम बजाज ने अभय इंडिया को बताया कि नोखा में 2 पॉजीटिव केस नागौर रोड क्षेत्र के दो तथा एक-एक केस वार्ड संख्‍या 7 और 23 में एक-एक केस सामने आया है।

इधर, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा और उनकी टीम भी सतर्क हो गई है। पॉजीटिव आए मामलों में संपर्क में आने वाले लोगों को तेजी से चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। डॉ. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि नोखा में मिले चार पॉजीटिव केस में से दो लोग महाराष्‍ट्र से तथा दो दिल्‍ली से आए हुए हैं।

By- Suresh Bora

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular