बीकानेरAbhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि जिले में स्थित निजी चिकित्सालय से भी बातचीत कर उनसे राज्य सरकार के निर्देशानुसार एमओयू किया जाए।
जिसमें अगर कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति निजी चिकित्सालय में एडमिट होकर अपना इलाज करवाना चाहे तो उसे वहां भी चिकित्सा सुविधा मिले। इन निजी चिकित्सालय से सरकार की ओर से निर्धारित दर के अनुसार एमओयू अगले दो दिनों में किया जाए।
मास्क नहीं तो करें प्रभावी कार्रवाई…
जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वाले लोग अक्सर मास्क का उपयोग नहीं करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र के लिए एक अलग से दल का गठन किया जाए। बिना मास्क के कलेक्ट्रेट परिसर में घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे।
यह रहे मौजूद…
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ एस.एस. राठौड़, अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी. एल. मीना, सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटरेजा, सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीना सहित कोविड-19 के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।