








बीकानेरAbhayindia.com कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मंंगलवार जिले में मेगा टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार बीकानेर शहर में पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर व पीएमआर भवन पर ऑनलाइन और अन्य 53 सत्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण होगा। एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
सामुदायिक भवनों, मंदिरों व विद्यालयों में भी बूथ लगेंगे। इसके अलावा मिलिट्री व रेलवे अस्पताल में कार्यस्थल सत्र होंगे। जिरियाट्रिक सेंटर पर विशेष सत्र में बिना पहचान पत्र वालों को भी लगेगी वैक्सीन।
यहां ग्रामीण केन्द्रों पर…
304 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।





