








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 68 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 हजार 930 तक पहुंच गई है। आज सबसे ज्यादा कोरोना केस भरतपुर, झालावाड़ और जयपुर जिले में में मिले हैं।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज झालावाड़ में 23, भरतपुर में 20, जयपुर में 16, बारां में 4, कोटा में 2, सवाई माधोपुर में 1 और 2 अन्य राज्यों के लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।
इधर, राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड जैसी महामारी के चलते रक्तदान का महत्व और भी बढ़ जाता है। रक्तदाताओं का यह प्रयास लोगों को नई जिंदगी दे सकता है। डॉ. शर्मा ने आज यहां स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा विभाग के एनएचएम ब्लड सेल एवं तुषार चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर हिस्सा लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त भी किया। इस शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।






