








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गुरुवार सुबह 83 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें 41 मरीज प्रवासी है। इनके साथ ही यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 6 हजार 98 हो गई है। वहीं, अब तक 150 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज डूंगरपुर जिले में 28 मिले हैं। इनके अलावा उदयपुर में 10, जयपुर और नागौर में 8-8, राजसमंद और बीकानेर में 6-6, अलवर में 4, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं और बाड़मेर में 2-2 तथा झालावाड़ और जैसलमेर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
बीकानेर में रविवार देर रात आई रिपोर्ट में सुनारों की गुवाड़ निवासी व्यक्ति के संपर्क में आए 6 लोग और संक्रमित मिले हैं। यह सभी मृतक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इन में 82 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय महिला, 22 साल की युवती एवं 18 साल का युवक एवं व सात साल की एक बच्ची शामिल है। इधर, डूंगरपुर और नागौर जिले में आज मिले सभी मरीज प्रवासी है। वहीं, राजधानी जयपुर में आज आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 673 तक पहुंच गई है।





