







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को 4 हजार 401 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 3,58,688 तक पहुंच गई है। प्रदेश में महामारी में 18 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 2918 हो गई है।
विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश के जोधपुर में पांच, उदयपुर में चार, बांसवाड़ा में दो तथा पाली, सिरोही, झुंझुनू, जालोर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
इधर, कोविड गाइडलाइन के चलते राजधानी के स्मारकों में पर्यटन का टाइम टेबल एक बार फिर से बदल गया है। राजधानी में सभी स्मारकों में अब नाइट टूरिज़्म पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। आमेर के किले का लाइट एंड साउंड शो पर भी 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है।



