जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आज सुबह कोरोना संक्रमण मरीजों के 36 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 2221 तक पहुंच गई है।
आज आए नए केस में से जयपुर और झालावाड़ में 9-9, जोधपुर और टोंक में 6-6, कोटा में 4 और भीलवाड़ा जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। आपको बता दें प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जयपुर में 817 मिले हैं। जबकि 27 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 3 मरीजों की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजीटिव आई है।
प्रदेश में अब 82 हजार 942 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। इनमें से 2221 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 75670 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 5051 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।