








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना (Corona In Rajasthan) संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 2 हजार के पार पहुंच गई है। आपको बता दें कि प्रदेश में 3 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद 14 अप्रैल तक ये संख्या 1005 तक पहुंच गई। जबकि, इसके महज 10 दिनों में ही यानी 24 अप्रैल को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2034 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी।
प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण 70 नए मामले मिले हैं। इनमें जयपुर में 36, कोटा में 22, जोधपुर में 6, झालावाड़ में 4, पाली और भरतपुर में एक-एक संक्रमित मरीज सामने आया है।
जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज इस प्रकार हैं :-
जयपुर में 778
जोधपुर में 363
टोंक में 115
कोटा में 144
भरतपुर में 107
अजमेर में 106
नागौर में 93
बांसवाड़ा में 61
जैसलमेर में 48
झुंझुनूं में 41
बीकानेर में 37
चूरू में 14
हनुमानगढ़ में 10
भीलवाड़ा में 33
दौसा में 21
झालावाड़ में 24
सवाईमाधोपुर में 8
अलवर में 7
डूंगरपुर में 5
सीकर-उदयपुर में 4-4
पाली-करौली में 3-3
बाड़मेर-प्रतापगढ़ में 2-2
धौलपुर में 1


Bikaner Lockdown : अनियमितता बरतने पर 8 राशन डीलरों के लाइसेंस निलम्बित, एफआईआर दर्ज





