





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आज सुबह 122 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें 103 मरीज प्रवासी बताए जा रहे हैं। ये अलग-अलग राज्यों से यहां लौटे थे। प्रदेश में आज भी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस डूंगरपुर में मिले हैं। यहां 48 केस पॉजीटिव है।
इसके अलावा पाली में 29, नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में 5, जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं में 2-2 तथा दौसा, झालावाड़, धौलपुर, सिरोही, चूरू, टोंक, अलवर, अजमेर में 1-1 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 5 हजार 629 तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 2 लाख 43 हजार 476 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से एक्टिव केस की संख्या 2271 है, जबकि 3219 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3682 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।





