








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में कोरोना की रफ़्तार धीमी जरुर हुई है लेकिन संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
लॉकडाउन के बावजूद रोजाना मरीजों का आंकड़ा सैकड़ा पार आ रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा के अनुसार रविवार सुबह की रिपोर्ट में 117 नए मरीज सामने आए थे वही अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 36 मरीज सामने आये है, आज कुल 153 मरीज रिपोर्ट हुए है। आज कुल 996 सेम्पल लिए गए थे उसमे से 153 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। आज 620 मरीज रिकवर भी हुए।
कोरोन अपडेट पर एक नजर…
कुल सेम्पल- 996
पॉजिटिव- 153
रीकवर-. 620
कुल एक्टिव केस- 3563
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 43
होम क्वारेन्टइन- 2874
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट





