Saturday, March 1, 2025
HometrendingCorona Case In Rajasthan : एक ही दिन में शतक के करीब...

Corona Case In Rajasthan : एक ही दिन में शतक के करीब पहुंचा कोरोना, देखें जिलेवार अपडेट…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण का राजस्‍थान में दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कोरोना के 98 नए मामले सामने आ गए हैं। यह अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकडा है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 561 तक पहुंच गई है।

इधर, राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों के 53 नए केस सामने आए हैं। ये सभी रामगंज, आदर्शनगर, घाटगेट व सूरजपोल सहित आसपास के इलाके के हैं। इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

नए कोरोना पॉजिटिव केस इस प्रकार हैं :-

जयपुर में 53

बांसवाड़ा में 12

जैसलमेर में 16

झालावाड़ में 3

जोधपुर में 9

कोटा में 2

दौसा, अलवर और भरतपुर में एक-एक

यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट :-

शहर : संक्रमित

जयपुर : 223 (2 इटली के नागरिक)

जोधपुर : 81 (38 ईरान से आए)

जैसलमेर : 39 (12 ईरान से आए)

झुंझुनूं : 31

भीलवाड़ा : 28

टोंक : 27

बांसवाड़ा : 24

बीकानेर : 20

कोटा : 19

झालावाड़ : 12

चूरू : 11

भरतपुर : 9

अलवर : 6

दौसा : 7

डूंगरपुर : 5

अजमेर : 5

उदयपुर : 4

पाली : 2

प्रतापगढ़ : 2

करौली : 2

बाड़मेर : 1

नागौर : 1

धौलपुर : 1

सीकर : 1

कुल : 561

Bikaner Lockdown ने लगाई मृत्युभोज जैसी कुरीति पर लगाम

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular