Wednesday, January 22, 2025
HometrendingCorona Case In Bikaner किसी भी उम्र के शख्स को नहीं बख्श रहा...

Corona Case In Bikaner किसी भी उम्र के शख्स को नहीं बख्श रहा कोरोना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना Corona वायरस के संक्रमण को लेकर अभी तक यह धारणा बनी हुई थी कि यह छोटी उम्र के बच्चों और बुजुर्गो  के लिये ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि छोटी उम्र के बच्चों और बुजुर्गो के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। लेकिन बीकानेर में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पर नजर डाली जाये तो कोरोना वायरस किसी भी उम्र के शख्स को नहीं बख्श रहा है।

बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में 11 महीने के बच्‍चे से लेकर 60 साल बुजुर्गो समेत हर उम्र के लोग शामिल है। इन पॉजिटिव में एक पूरा परिवार शामिल हैं। इनमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीकानेर में मिले कोरोना पॉजिटिवों में युवा उम्र के लोग भी शामिल है।

बीकानेर में मीडिया की खबरों पर अनिल कल्‍ला का मास्‍टर स्‍ट्रोक, लिखा- “जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है…

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिवों के मिलने का सिलसिला एक अप्रेल को नूरानी मजिस्द इलाके में मिले जमातियों से शुरू हुआ।शुरूआती दिन तीन पॉजीटिव सामने आये और इसके बाद शनिवार दोपहर तक यहां कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 26 हो गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह आंकड़ा बढ सकता है।

फिर निकलेगा सुख का सूरज “धीर धरो”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular