







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना के 8 और मरीज सामने आए हैं। ये मरीज गंगाशहर, रानीबाजार, हनुमान हत्था, श्रीरामसर व चौपडा स्कूल क्षेत्र से आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा की ओर से अभी-अभी इसकी पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि गंगाशहर में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीकानेर में अब 415 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।
बीकानेर में कोरोना से एक और मरीज की मौत, अब तक 18
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीकानेर में अब तक 18 मरीजो की मौत हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि दाऊजी मंदिर रोड क्षेत्र का 35 वर्षीय युवक दो दिन पहले कोरोना पॉजीटिव आया था, उसकी देर रात इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई।
बीकानेर में कलक्ट्रेट का एक कर्मचारी भी संक्रमित!, इधर मरीजों को तलाशने पहुंच रही टीमें…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना शहर के हर कोने-कोने पर दस्तक देने लगा है। अब संक्रमित मरीजों की चेन बढती जा रही है। इसे थामने में स्वास्थ्य अमला अपना पूरा दमखम लगा रहा है। इस बीच, सूत्रों से पता चला है कि बीकानेर कलक्ट्रेट का एक कर्मचारी भी आज कोरोना पॉजीटिव आया है। हालांकि, अधिकारी इसकी पुष्टि करने से बच रहे हैं।
आपको बात दें कि इससे पहले इसी बिल्डिंग के अंतर्गत आने वाले डीएसओ कार्यालय से एक कर्मचारी भी संक्रमित आ चुका है। इससे सिस्टम की चिंता भी बढ गई है।
इधर, आज दिनभर में आए 45 मामलों ने शहरभर में हडकंप सा मचा दिया है। आज सामने आए मरीजों में अधिकांश शहर के परकोटा क्षेत्र के हैं। एक साथ इतनी संख्या में मरीज आने से उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों दिन-रात एक करने पड रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. नीलम प्रताप सिंह आदि की टीम अभी देर रात तक मरीजों को ट्रेस करके उन्हें अस्पताल ले जाने के साथ उनकी संपर्क हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई थी। अभी कुछ ही देर पहले सीएमएचओ डॉ. मीणा के साथ पूरी टीम चौखूंटी पहुंची, जहां से सैंपल के लिए मरीजों को ले जाने की कार्रवाई की गई।
बीकानेर में कोरोना विस्फोट…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना के आज फिर एक साथ 25 पॉजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में कोरोना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इससे पहले आज 20 पॉजिटिव केस सामने आए थे। इससे पहले आज 21 मरीज सामने आए थे, जिनमें से एक मरीज की मोत हो गई। उसकी मौत के बाद कराई गई जांच कोरोना पॉजीटिव आई थी।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज पारीक चौक, चौखूंटी फाटक क्षेत्र, गोपेश्वर बस्ती, सुभाष मार्ग जिन्ना रोड, मुक्ताप्रसाद काॅॅलोनी, पुरानी गिन्नाणी, हल्दीराम प्याऊ क्षेत्र, करणी नगर, रथखाना कॉलोनी, रोशनी घर चौराहा, सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं।अब जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर आंकड़ा 415 हो गए हैं।
इन इलाकों में 4 जुलाई को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति…
बीकानेरabhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) की ओर से बिजली उपकरणों के रखरखाव के चलते बीकानेर शहर में 4 जुलाई को सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली बिजली बाधित रहेगी।
इस दौरान पवनपुरी सेक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, नागणेचेजी बाजार व स्कीम, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, चौपडा बाडी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैंरूजी मंदिर, रांका चौपडा मौहल्ला, हरिरामजी का मंदिर पुरानी लाईन, मालू गेस्ट हाउस, बालबाडी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शो रूम, विद्या निकेतन के आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
बिना स्टाफ पहुंची एम्बुलेंस को लेकर हंगामा, सीएमएचओ के दखल पर सुलझा मामला, देखें वीडियो…



