








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के परकोटा क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हुआ है। अभी-अभी आठ और कोरोना मरीज सामने आए है। इससे एक साथ 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। इसके साथ ही आज अब तक 44 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी रात को आई रिपोर्ट में 29 नए मरीज मिले है। इनमें बिस्सों का चौक, छबीली घाटी, जस्सूसर गेट के बाहर, भठडों का चौक, डॉ. बीडी कल्ला गली, पारीक चौक, लालाणी व्यासों का चौक, नत्थूसर गेट, चौपडाबाडी, रानी बाजार, बारह गुवाड, काेेरियों का मोहल्ला, आचार्यों की घाटी, चूनगर मोहल्लाा से नए मरीज सामने आए हैं।
बीकानेर में स्वर्णकारों पर हमले के विरोध में कल प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान
बीकानेर। बीकानेर में आज शाम जेपी ज्वेलर्स संचालक रवि सोनी व मनीष सोनी पर लूंट की नियत से लोहे की रॉड से हमला होने की घटना को स्वर्णकार समाज ने तीखा रोष जताया है। इस घटना के विरोध में बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनी व सचिव सुनील सोनी ने घोषणा की है कि कल पूरा बीकानेर सर्राफा बाजार बन्द रहेगा।
उन्होंने बताया कि कल सिटी कोतवाली के आगे से एकत्रित होकर एसपी, पुलिस महानिरीक्षक के पास जायेगे। अपराधी न पकड़े जाने पर अनिश्चित कालीन बन्द करके चाबियां प्रशासन को सौप देंगे। आपको बता दें कि रवि व मनीष दोनों सगे भाई है। दोनों भाइयों पर हमला उस समय हुआ जब वे गंगाशहर अपने घर जा रहे थे। इस दरम्यान लेडी एल्गिन ए.टी.एम के पास लूट की नियत से बाइक पर आए हमलावरों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।





