








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज अभी-अभी एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसके साथ ही आज कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इस मरीज का सैंंपल सेना के अस्पताल से आया था।
इन आठ केस के साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 208 तक पहुंच गई है।
बीकानेर में आज 7वां कोरोना मरीज का अता-पता निकला गलत, सकते में स्वास्थ्य महकमा…
बीकानेर। बीकानेर में अभी-अभी एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसके साथ ही आज अब तक सात कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इस सातवें कोरोना संक्रमित मरीज ने स्वास्थ्य विभाग की एकबारगी नींद उडा कर रख दी है। यह व्यक्ति कल पीबीएम अस्पताल में कोरोना का टैस्ट करवा कर गया था। आज उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। विभाग ने उससे संपर्क साधना चाहा तो उसके मोबाइल नंबर गलत मिले, जो एड्रेस दिया था वो भी सही नहीं मिला है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि इस मरीज का नाम पप्पू लिखा हुआ है, लेकिन एड्रेस व मोबाइल नंबर गलत है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि बीकानेर में आज मिले कुल सात मरीजों के साथ ही अब तक 207 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।





