बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर मे कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच आज अभी-अभी 2 और नए मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि इनमें एक बीकानेर के बडा बाजार में सिंंगियों के चौक का तथा दूसरा जेल वेल क्षेत्र का रहने वाला है। इससे पहले आज सुबह 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इसके साथ ही बीकानेर में अब तक 206 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना : जून में कर रहा जोर, जुलाई में क्या होगा?
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ जून में तेजी से बढ़ रहा है। अनलॉक 1.0 के साथ ही कोरोना के मामलों में चौकाने वाली बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते 7 दिनों में प्रदेश में 2 हजार 411 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, दौरान 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
दिन / संक्रमित मरीजों की संख्या
17 जून / 326
18 जून / 315
19 जून / 299
20 जून / 381
21 जून / 393
22 जून / 302
23 जून / 395