








बीकानेर abhayindia.com जिले में कोरोना के ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आज दोनों रिपोर्ट के अनुसार कुल 833 मरीज रिपोर्ट हुए है वही 10 लोगों की मौत भी हुई है।
कोविड के नोडल अधिकारी डॉ.बीएल मीणा से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 2605 सैम्पलों की जांच में 833 मरीज सामने आये है। बीकानेर में अभी कुल 9393 एक्टिव केस चल रहे है, इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट-22, 8419 मरीज होम क्वारेन्टइन है। बीकानेर में 9 कन्टेन्टमेंट जोन और 352 माइक्रो कंटेनमेंट बना रखें है। आज कुल 744 मरीज रीकवर भी हुए है।





