








बीकानेरAbhayindia.com स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में आज 407 ऑक्सीजन सिलेण्डर आवंटित किए गए।
ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी के अनुसार निजी अस्पतालों एवं घरों में उपचाराधीन मरीजों को 18 मई को सुबह 6 बजे से 19 मई सुबह 6 बजे तक 407 सिलेण्डर वितरित किए हैं।
इसमें शहर की पांच निजी कोविड अस्पतालों को 230, अन्य निजी नोना कोविड अस्पताल को 62,पीबीएम के अलावा अन्य सरकारी अस्पताल जिसमें एसडीएम जिला चिकित्सालय,सीएचसी,पीएचसी,आर्मी,बीएसएफ,मिलिट्री एवं रेलवे अस्पताल,एम्बूलेंस को 67 सिलेण्डर आवंटित किए गए। इसके अलावा घरों में उपचाराधीन 40 मरीजों को 48 सिलेण्डर आवंटित किए गए है।





