





बीकानेर Abhayindia.com घरों और निजी अस्पतालों में उपचार ले रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के तहत 294 सिलेण्डर आवंटित किए गए।
ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी के अनुसार 16 मई को सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक शहरी क्षेत्र की पांच निजी कोविड अस्पतालों को 185 सिलेण्डर आवंटित किए गए।
इसी तरह अन्य निजी नोन कोविड अस्पताल को 20 सिलेण्डर, पीबीएम के अलावा अन्य सरकारी अस्पताल, एसडीएम जिला चिकित्सालय,सीएचसी,पीएचसी,आर्मी,बीएसएफ,मिलिट्री एवं रेलवे अस्पताल को 36, वहीं घरों में उपचाराधीन 46 मरीजों को 53 सिलेण्डर आवंटित किए गए।





