Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingऑनलाइन को छूट मिलने के बाद कूलर, पंखें, एसी वाले व्‍यापारियों ने पीएम...

ऑनलाइन को छूट मिलने के बाद कूलर, पंखें, एसी वाले व्‍यापारियों ने पीएम मोदी से की ये मार्मिक अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com एक ओर लॉक डाउन के चलते पिछले 25 दिन से जहां व्यापारी अपनी दुकानों और फैक्ट्रियों में शट-डाउन करके बैठे हैं, वहीं दूसरी और सरकार ने 20 अप्रैल से फ्रीज, टीवी, कूलर मोबाइल व रेडीमेड गारमेन्ट को अमेज़न, फ्लिप्कार्ट व स्नेपडील से ऑनलाइन सामान बेचने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय देशहित में लॉकडाउन की पालना कर रहे व्यापारियों के हितों की अनदेखी वाला भी बताया जा रहा है।

देशभर में हर गांव, शहर में हर छोटे बड़े दुकानदारों ने अपने शोरुमों व गोदामों में जो माल भर कर रखा है उसका क्या होगा, एक-दो माह में फ्रीज-कूलर, पंखें व एसी का सीजन भी चला जाएगा। कारोबारियों ने सरकार से इन ऑनलाइन कम्पनियों से खरीदी का आदेश वापस लेने की मांग की है।

बीकानेर में रांका ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइजर छिड़काव जारी, पीबीएम में सुरक्षा प्रहरियों को किए वितरित मास्क व सेनेटाइजर

उन्होंने लॉकडाउन की आड़ में इन ऑनलाइन कम्पनियों को पूरा व्यापार सौंपने का विरोध किया है। यह सही भी है कि कोरोना वायरस से लड़ाई में देश का हर छोटा बड़ा व्यापारी तन, मन व धन से हर भारतवासी की दोनों हाथों से खुलकर मदद कर रहा है। ऐसे में सरकार का यह निर्णय व्यापार एवं व्यापारियों के हितों के साथ कुठाराघात है।

कहीं बरसे होंगे पत्‍थर, बीकानेर में पुलिस पर बरसे फूल, कर्फ्यूग्रस्‍त कुचीलपुरा में…, देखें वीडियो

बीकानेर के कूलर कारोबारी हेमंत मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्विट कर मांग की है कि बड़ी ई कॉमर्स कंपनियां तो अपना माल बेचेंगी और रिटेलर घर पर बैठकर अपने श्रमिकों को वेतन देने, रेंट और ब्याज चुकाने का काम करेंगे। यह न्यायसंगत नहीं है। इसलिए सरकार इस संबंध में पुनः विचार करें।

Bikaner Lockdown : कलक्टर ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण, ये दिए निर्देश… 

इनका कहना हैं…

सभी राज्यों की सरकारों से मार्मिक अपील है कि गर्मी शुरू हो गई है। लाखों लघु कूलर उद्योग वाले सरकार की नीति को आशापूर्ण उम्मीद से देख रहे हैं कि सरकार 20 अप्रैल से इनकी बिक्री की इजाजत देगी, लेकिन सरकार ने इनकी न सुनकर ऑनलाइन वालों को बाजार लूटने की छूट दे दी है, यदि ऐसा ही हुआ तो हिंदुस्तान के लाखों परिवार तबाह हो जाएंगे और सिर्फ कुछ संपन्न परिवारों को छोड़कर ज्यादातर इसकी लघु इंडस्ट्री अपना घाटा पूरा न होने की वजह से शायद अगले सीजन तक कर्ज वह टेक्स से तबाह हो जाए। आज सरकार को अपनी नीति इस तरह बनानी चाहिए कि व्यापारी बच सके। छोटे व्यापार को चरणबद्ध तरीके से ही खोलें। सरकार सिर्फ ऑनलाइन विदेशी कंपनियों को व्यापार करने की खुली छूट प्रदान ना करें।  -बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन

मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुए ये आदेश…

Curfew In Bikaner : माहे रमजान में व्यवस्थाएं माकूल रखने की मांग, सीएम और कलक्‍टर से…

Curfew In Bikaner :  कर्फ्यूग्रस्‍त इलाके में बिगड़ी सहायक सैक्टर अधिकारी की तबीयत…

स्विटज़रलैंड के स्विस आल्प्स में स्थित मैटरहॉर्न पर्वत पर दिखाई दी भारत के तिरंगे की रोशनी, पीएम मोदी ने कहा …

Bikaner Lockdown आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, आरोपी फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular