Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingमहाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 24 को

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 24 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का सप्तम दीक्षान्त समारोह 24 फरवरी को राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हो रहा है। दीक्षान्त समारोह के सफलापूर्वक आयोजन के लिए कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा द्वारा समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए गठित समिति के प्रभारियों से विभिन्न कार्यो को समयबद्ध सम्पादित करने एवं समारोह को भव्य बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। बैठक में विभिन्न समिति के प्रभारियों से विचार कर दीक्षान्त समारोह आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। उक्त दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बने ऑडिटोरियम में प्रथमबार आयोजित होगा।

दीक्षान्त प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा 2020 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्षो की कक्षा में उत्तीर्ण 111990 अभ्यर्थियों को उपाधि तथा 01 जनवरी, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके 28 अभ्यर्थियों को विद्या वाचस्पति उपाधि प्रदान की जाएगी। शिक्षा संकाय की छात्रा स्वीटी सुथार को कुलाधिपति पदक, कला संकाय की छात्रा सोहा शर्मा को कुलपति पदक एवं अंतिम वर्षो की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 57 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा प्रदान किये जाएंगे।

दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं चेयरमेन, बी..जी. ऑफ आई.आई.टी.(आई.एस.एम.), धनबाद एवं आई.आई.टी, मण्डी प्रो. प्रेमरतन, विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद बीकानेर, डॉ. बी.डी. कल्ला शिक्षा मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, आपदा मंत्री, राजेन्द्र सिंह यादव, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री, भंवर सिंह भाटी, ऊर्जा राज्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular