Wednesday, January 8, 2025
Homeराजस्थान10 हजार लोगों की ली राय, फिर लॉन्च की ये बाइक

10 हजार लोगों की ली राय, फिर लॉन्च की ये बाइक

Ad Ad Ad Ad Ad
जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। टीवीएस ने जयपुर में बुधवार को बाइक का नया मॉडल लॉन्च किया है। टीवीएस रेडी ऑन मॉडल कंपनी के डीजीएम पीयूष सिंह ने लॉन्च किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 49 हजार 400 रुपए है। इस मॉडल को लॉन्च करने से पहले 10 हजार उपभोक्ताओं की राय ली गई।
टीवीएस जनरल मैनेजर रविन्द्र चौहान ने बताया कि  टीवीएस रेडी ऑन मॉडल का 69 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज है और 110 सीसी इंजन है। चौहान ने बताया कि टीवीएस के इस नये मॉडल में 3डी क्रोम, बड़ी सीट, शक्तिशाली हैडलैम्प है। क्रोम और मेटल का प्रयोग अधिक किया है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular