Sunday, January 5, 2025
Hometrendingजान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल...

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com करौली में हिन्‍दू नववर्ष पर शोभायात्रा व बाइक रैली के दौरान हुई आगजनी की घटना के बीच एक मकान से मासूम सहित चार लोगों की जान बचाने वाले पुलिस कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशंसा की। मुख्यमंत्री गहलोत ने कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से मोबाइल पर बातचीत कर शाबासी दी तथा बताया कि उन्हें हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया हैं।

आपको बता दें कि करौली में नववर्ष के अवसर पर शोभायात्रा और बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग लगा दी थी। बाजार में खरीददारी करनी आई दो महिलाएं बचने के लिए पास के एक मकान में चली गईं। मकान भी चारों ओर से आग की लपटों में घिर गया तो महिलाएं व उनके साथ मौजूद बच्चा रोने लगा तो अपनी जान कि परवाह किये बिना कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा ने उन्हें बचाया था। इस घटना के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

बताया जाता है कि जिस समय पथराव हुआ उस समय कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा सिग्मा गाड़ी पर गश्त पर थे। शोभायात्रा सुबह साढ़े तीन बजे रवाना हुई। पांच बजे हटवाड़ा रोड पहुंची। वह दो सौ मीटर आगे गणेश गेट पर थे। उपद्रव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, तो देखा आगजनी हो रही है। इसी बीच वहां एक मकान में देखा, तो महिलाओं की चीखनेचिल्लाने की आवाज आ रही थी। एक महिला की गोद में चार साल का बच्चा था। नेत्रेश सिग्मा गाड़ी से उतरकर दौड़कर आग की लपटों के बीच से होते हुए मकान में घुस गए। किसी तरह मासूम और उसके परिवार को बचाते हुए बाहर निकाल लाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular