Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरकांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, हम झूठे मुकदमों से नहीं डरेंगे :...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, हम झूठे मुकदमों से नहीं डरेंगे : गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर निगम के महापौर के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला नगर निगम के आयुक्त निकया गोहाएन की ओर से दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक आयुक्त गोहाएन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गोपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता 18 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे नगर निगम कार्यालय आए और वहां महापौर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके अलावा उन्होंने निगम परिसर में खड़े वाहनों के तोडफ़ोड़ का प्रयास भी किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहित की धारा 143, 353, 186 व 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक केदारलाल को सौंपी गई है।
उधर, कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा है कि हम इस तरह के झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं है। हम नगर निगम कार्यालय गए जरूर थे, लेकिन वहां महापौर से अभद्र व्यवहार करना तो दूर उनकी शक्ल तक नहीं देखी। वो अपने कक्ष में ही बैठे थे, बाहर ही नहीं निकले। जहां तक मेरा और मेरे कार्यकर्ताओं का सवाल है तो वे भी कार्यालय की सीढिय़ां ही नहीं चढ़े। हमने निगम परिसर में जरूर लोगों से नाले की समस्या सुनी और कुछ देर सांकेतिक धरना दिया। उक्त नाला निगम कार्यालय से सटते हुए ही है, जो सिल्ट से भरा हुआ है। पूर्व में इसमें दो जनों की जानें जा चुकी है। अधिकारियों ने उक्त समस्या का निदान सात दिन में करने का आश्वासन भी दिया था। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के गौवंश और जनसमस्याओं को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार और प्रशासन चाहे कितने भी झूठे मामले दर्ज कर लें, हम डरने वाले नहीं हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular