








बाड़मेर Abhayindia.com राजस्थान की बहुचर्चित बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा की हॉट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार काे जारी नतीजों में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रसिंह भाटी को 1 लाख 18176 वोटों से हरा दिया है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने पहले राउंड से ही बढ़त बनानी आरंभ कर दी जो अंत तक रही। इस दौरान एक बार निर्दलीय प्रत्याशी से 43 हजार की बढ़त को 23 हजार तक कर दिया लेकिन फिर से उम्मेदाराम के वोटों का आंंकड़ा बढ़ने लगा।





