जयपुर Abhayindia.com प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को तलब करने के विरोध में कांग्रेस ईडी के खिलाफ हल्ला बोल करने जा रही है। इसके तहत दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सभी नेता पैदल मार्च करते हुए ईडी कार्यालय पहुंचेंगे। वहीं, अलग-अलग प्रदेशों के अंदर भी कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में जयपुर में भी 13 जून को प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के सामने किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को 13 जून को सुबह 9 बजे तक जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। हाल ही में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा था, जिस पर राहुल गांधी 13 जून को दिल्ली के ईडी कार्यालय में पेश होंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन का प्रदेश कांग्रेस का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से सीबीआई कार्यालय के बाहर भी जमकर विरोध प्रदर्शन हो चुका है।