Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर पूर्व सहित 105 सीटों पर अटकी कांग्रेस की टिकटें, दमदार प्रत्‍याशी...

बीकानेर पूर्व सहित 105 सीटों पर अटकी कांग्रेस की टिकटें, दमदार प्रत्‍याशी की हो रही तलाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की 200 सीटों में से अब तक 95 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन, 105 सीटों पर अब भी टिकटें अटकी हुई है। हालांकि जिन सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्‍याशी घोषित किए हैं वहां भी कुछ सीटों पर विवाद चल रहा है।

बहरहाल, 105 सीटों पर जिताऊ और टिकाऊ प्रत्‍याशी चयन को लेकर पार्टी को खूब माथापच्‍ची करनी पड़ रही है। इनमें चार ऐसी सीटें भी शामिल हैं जहां भाजपा ने अपने सांसदों को मैदान में उतार रखा है। इनमें से तीन सांसदों के सामने तो हालांकि कांग्रेस ने अपने प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन चार सीटों पर अब भी उन्‍हें कोई मजबूत प्रत्‍याशी नहीं मिल रहा है। इनमें तिजारा, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर सीटें शामिल हैं।

इसी तरह हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के कारण से गुढ़ामलानी में पार्टी को मजबूत प्रत्‍याशी की तलाश है। सांगोद में भी मौजूदा विधायक भरतसिंह के इनकार के बाद नए प्रत्‍याशी की तलाश की जा रही है। वहीं, बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा की सिद्धीकुमारी लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं। यहां भी पार्टी को मजबूत प्रत्‍याशी चाहिए। यहां पिछली बार वैश्‍य समाज के कन्‍हैयालाल झंवर ने सिद्धीकुमारी को जोरदार टक्‍कर दी थी, लेकिन इस बार वे यहां के बजाय नोखा से चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के टिकट के लिए शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत, भामाशाह एवं कांग्रेस नेता कौशल दुग्‍गड़, अरविंद मिड्ढा, व्‍यवसायी अशोक मोदी व उनके बेटे अनुज मोदी के नाम चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा भाजपा प्रत्‍याशी सिद्धीकुमारी के सामने बगावत कर रहे भाजपा नेता महावीर रांका का नाम भी चर्चा में हैं। हालांकि, रांका की ओर से इस संबंध में अभी तक स्थिति साफ नहीं की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular