जयपुर Abhayindia.com केन्द्र सरकार की ईडी सहित अन्य एजेंसियों की ओर से कांग्रेस के नेताओं पर लगातार की जा रही कार्रवाई के विरोध में तथा ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर कांग्रेस प्रदेश में बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके लिए आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे पीसीसी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष और जयपुर शहर के जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, गंगा देवी, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, सीताराम अग्रवाल जैसे नेता भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि 21 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ प्रदेश भर में बड़े आंदोलन किए जाएंगे। आंदोलन की रणनीति को लेकर प्रदेश कांग्रेस की बैठक में मंथन होना है। बताया जाता है कि 21 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस की ओर से ईडी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी है, जिसमें 13 जिलों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों और हस्ताक्षर अभियान शुरू करने को लेकर चर्चा होगी।
इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नोटिस जारी करके 21 जुलाई को पेश होने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस देश भर में आंदोलन शुरू करेगी। इसी कड़ी में राजस्थान में भी 21 जुलाई से बड़े आंदोलन शुरू किया जाएंगे।