Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में कांग्रेस की चुनाव समिति गठित, 24 नेता शामिल, बीकानेर से...

राजस्‍थान में कांग्रेस की चुनाव समिति गठित, 24 नेता शामिल, बीकानेर से एक भी नहीं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश स्‍तरीय चुनाव समिति गठित की है। समिति का चेयरमैन गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है। इस समिति में प्रदेश के 24 नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें बीकानेर से किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि चुनाव समिति में अशोक गहलोत और सचिन पायलट को शामिल किया गया है। इसके अलावा महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, हरीश चौधरी, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जितेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, डूंगरराम गेदर, शिमला देवी नायक, ललित यादव को भी शामिल किया गया है।

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन इस समिति के संयोजक होंगे और महासचिव जयराम रमेश तथा केसी वेणुगोपाल इसके सदस्य बनाए गए हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि पार्टी ने आम चुनावों के लिए एक ‘सेंट्रल वार रूम’ भी बनाया है, जिसके संचार वार रूम का नेतृत्व वैभव वालिया करेंगे, जबकि संगठनात्मक वार रूम की अध्यक्षता शशिकांत सेंथिल एस करेंगे। कांग्रेस के बयान के अनुसार, वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वार रूम में उपाध्यक्ष होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular