








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के आयुक्त गोपाल राम बिरदा को छुट्टी पर भेजने से नाराज कांग्रेस पार्षद जयपुर पहुंच गए हैं। ये पार्षद मंगलवार देर रात जयपुर के लिए रवाना हुए थे। नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं मौजूदा पार्षद जावेद पड़िहार ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया कि आयुक्त गोपाल राम बिरदा को छुट्टी पर भेजने के विरोध में कांग्रेस के सभी पार्षद जयपुर पहुंचे हैं। यहां आज यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, डीएलबी डायरेक्टर से मिलने का कार्यक्रम है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या उनके ओएसडी से भी मिलने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।
पड़िहार ने बताया कि मंत्रियों और अधिकारियों से मिलकर आयुक्त बिरदा को यथावत रखने के अलावा महापौर के तीन साल के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की भी मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुक्त बिरदा को दबाववश छुट्टी पर भेज दिया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और आयुक्त गोपालराम बिरदा के बीच पिछले लंबे समय से चल रही तनातनी के बीच मंगलवार को आयुक्त को छुट्टी पर भेज दिया गया था। इसके बाद महापौर और भाजपा नेताओं ने अनिश्चित कालीन धरना पर खत्म कर दिया और धरनास्थल पर ही जमकर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। इस घटनाक्रम के बाद से कांग्रेस पार्षदों में नाराजगी गहरा गई है। अपना विरोध दर्ज कराने के लिए वे जयपुर धमक गए हैं। जयपुर गए 25 पार्षदों में जावेद पड़िहार, चेतना चौधरी, अंजना खत्री, युनुस अली, नंदलाल जावा, मनोज जनागल, मनोज बिश्नोई, प्रफुल्ल हटीला, शांतिलाल मोदी, मोहम्मद रफीक, दुर्गादास छंगाणी, अकबर खादी व अन्य शामिल हैं।





