Sunday, May 11, 2025
Hometrendingभाजपा नेता को धमकाने के मामले में कांग्रेस पार्षद थाने में तलब

भाजपा नेता को धमकाने के मामले में कांग्रेस पार्षद थाने में तलब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com निकाय चुनावों की रंजिश के चलते कांग्रेस के एक पार्षद ने अपने सियासी प्रतिद्वन्दी रहे युवा भाजपा नेता हमले की धमकी दी है। पीडि़त भाजपा नेता ने इस संबंध में कोटगेट पुलिस थाने में परिवाद पेश किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी मार्ग निवासी श्याम मोदी ने लिखित परिवाद पेश कर आरोप लगाया है कि नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 66 से कांग्रेस पार्षद शांतिलाल मोदी मेरे साथ चुनावी द्वेषता रखता है और हमलेबाजी के प्रयास में है। 18 मार्च की रात भी केईएम रोड़ के गणपति प्लाजा के पास शांतिलाल मोदी ने मुझे रोक लिया और झगड़ेबाजी शुरू कर दी। अगले दिन १९ मार्च की दोपहर शांतिलाल ने मुझे जरिये मोबाईल अशलील गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी।

…इसलिए बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट होंगे आधा दर्जन जेलों के सैकड़ों बंदी

परिवादी श्याम मोदी ने शांतिलाल मोदी द्वारा निकाली गई अश्लील गालियों की ऑडियों क्लिप भी पुलिस के समक्ष पेश की है। कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और दोषी पाये जाने पर आरोपी शांतिलाल मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी शांतिलाल मोदी को थाने में तलब कर उससे पूछताछ की।

बीकानेर कोरोना अपडेट : सीएम की वीसी, कलक्‍टर-एसपी ने आमजन से ऐसे की समझाइश…

कोरोना को हराने के लिए सूरज टाकीज प्रबंधन ने कलक्‍टर के समक्ष रखी ये पेशकश…

बीकानेर : आरएएस अधिकारी की कोठी के किचन में आग, ऐसे पाया काबू…

कोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों से ये अपील…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular