Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की शिकायत सीओ सदर शालिनी बजाज को परिवाद देकर की गई है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस व अभिकर्ता विकास तंवर की ओर से दिए गए परिवाद में बताया गया है कि बीकानेर विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान दिवस से कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो धर्मपाल विश्नोई के नाम से चल रहा है जिसमें स्वयं वह व्यक्ति यह अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक प्रत्याशी मनोज विश्नोई को अपना समर्थन दे दिया है जो कि सरासर झूठ है एवं आदर्श आचार संहिता का खुलम-खुला उल्लंघन है। परिवाद में आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है।