बीकानेर। भागवताचार्य किरीट भाई मंगलवार को बीकानेर पहुंचे हैं। यहा नाल एयरपोर्ट पहुचने पर उनका अनेक प्रबुद्धजनोंं ने अभिनंदन किया। सौमेया निजी यात्रा पर बीकानेर आए हैं। वे बुधवार सुबह यहां से वापस गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार एस. पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल के पुत्र और नागौर निवासी कमल किशोर अग्रवाल (रंंगवाले) की पुत्री की मंगलवार शाम को यहां शादी है। इसी में सम्मिलित होने के लिए किरीट सौमेया बीकानेर आए है। यहां एयरपोर्ट पहुंचने पर नागौर निवासी निवासी कमल किशोर अग्रवाल, विमल किशोर, हनुमान गोयल, केदार अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल वृंदावन, रमेश कालू अग्रवाल, मक्खन बजाज, राधेश्याम अग्रवाल आदि ने किरीट सौमेया का स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद वे लक्ष्मी निवास पैलेस पहुंचे। पैलेस में भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।