





जयपुर Abhayindia.com टेलीविजन दुनिया की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) के खिलाफ उनकी वेब सीरीज “ट्रिपल एक्स” में फौजियों की पत्नियों के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने के मामले में जयपुर के भट्टा बस्ती पुलिस थाने में एक परिवाद दर्ज करवाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी आंचल अवाना की ओर से दायर इस परिवाद में कहा है कि सोशल मीडिया पर एकता कपूर द्वारा बनाई गई वेब सीरीज में फौजियों की पत्नियों को लेकर अमर्यादित दृश्य फिल्माए गए है। ये सभी दृश्य फौजी परिवारों की महिलाओं की गरिमा और चरित्र के खिलाफ है। इनके परिवारों की गरिमा को आहत करने वाले है। ये दृश्य पूरी तरह से मिथ्या है।
परिवाद में कहा है कि वे खुद एक फौजी की पत्नी है और एकता कपूर की इस वेब सीरीज से आहत हुई है। ऐसे में एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस वेब सीरिज को तुरंत प्रभाव से सोशल मीडिया से हठाई जाए, जिससे फौजी के परिवारों को न्याय मिल सकें।





